Site icon The Khabar Daily

सना मकबूल : BIGBOSS OTT SEASON 3 की ट्राफी और 25 लाख की असली हकदार

Sana maqbool with Anil kapoor receiving trophy of Big boss Ott season 3

Sana maqbool with Anil kapoor receiving trophy of Big boss Ott season 3

सना मकबूल : BIGBOSS OTT SEASON 3 की ट्राफी और 25 लाख की असली हकदार

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का खिताब जीत कर 2500000 का इनामी धनराशि को अपने नाम किया जो कि जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं था । उनके साथ रणवीर शौरी , नेजी , कृतिका मलिक जैसे कई प्रतियोगी थे जो उन्हे टक्कर दे रहे थे। शो के होस्ट अनिल कपूर ने उन्हे ट्राफी दी । इस दौरान सना मकबूल की माँ और बहन भी सेट पर मौजूद थी।

अपने हुनर, धैर्य, ईमानदारी और जीतने के लिए सही रणनीति का इस्तेमाल कर सना मकबूल ने BIGBOSS OTT SEASON 3 की ट्राफी को अपने नाम किया। इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और दर्शकों का उनके प्रति सवेदशील होना भी था।

13 जून 1993 को मुंबई में जन्मी सना मकबूल ने 15 वर्ष की उम्र में अपना पहला ऐड किया था। उनकी पढ़ाई- लिखाई मुंबई में ही हुई और कहा जाता है वे पढ़ने में भी अच्छी थी। उनके Bio के अनुसार वे अपनी पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थीं। उनकी बहन एक बिजनेस वुमेन हैं और माँ गृहणी हैं। सना मकबूल का एंटरटेनमेंट की दुनिया का सफर ज्यादा आसान नहीं रहा। मे पहले मॉडलिंग करती थीं, उसके बाद टीवी और फिल्मों में भी काम किया । बताया जाता है एक एक्सीडेंट की वजह से उनके चेहरे में चोट आई थे जिसके कारण उन्हे अपने चेहरे के कुछ हिस्सों की प्लास्टिक सर्जरी करवानी पड़ी थी। सना मकबूल ने “खतरों के खिलाड़ी” में भी भाग लिया था । अपने टीवी करियर की वजह से वे भारत के घर-घर में जानी जाने लगीं।

सना मकबूल ने BIGBOSS OTT SEASON 3 में शुरुआत से ही ईमानदारी से खेला और विवादों से बचती रहीं. सभी टास्क को अपने अंदाज में पूरा किया और दर्शकों को उनका अंदाज और ईमानदारी पसंद आई जिसके कारण उन्हें खूब वोट मिले। सना मकबूल ने अपनी जीत पर सभी दर्शकों , प्रेरणा का धन्यवाद किया और कहा कि यह सफर उनके लिए बहुत ही खास और यादगार रहा। उन्होंने कहा कि यह जीत उनके प्रशंसकों और परिवार के समर्थन के बिना संभव नहीं थी।

Share this :
Exit mobile version