Site icon The Khabar Daily

समाजसेवी रमेश बालमुचू के साथ कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा

FB IMG 1726155902461

चाईबासा : पिलाई हॉल, चाईबासा में आयोजित मिलन समारोह में आज समाजसेवी रमेश बालमुचू ने सैकड़ों लोगों के साथ भाजपा का दामन थामा । उनके साथ ही टोंटो कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह कोन्दव पंचायत समिति सदस्य  इस्माइल दास, कांग्रेस प्रखंड सचिव एवं कोन्दवा मुखिया ललित होनहागा, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष बादुला हेस्सा ने भी अपने दल बल के साथ भाजपा का दामन थामा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बालमुकुंद सहाय उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश की प्रवक्ता गीता कोड़ा ने कहा कि रमेश बालमुचू के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता प्रदेश की हेमंत सरकार को इस बार सत्ता से बाहर करने के लिए अपना वोट देगी । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, बदकुंवर गगराई आदि उपस्थित थे ।

Share this :
Exit mobile version