Site icon The Khabar Daily

सामाजिक कार्यकर्त्ता सुशील बारला ने गुदड़ी में जनता की समस्या सुनी

FB IMG 1724605249115

पश्चिमी सिंहभूम: सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं “आस” संस्था के संयोजक सुशील बारला ने आज गुदड़ी प्रखण्ड के जोरों,बुरूगुलीकेरा,जोनों,कातिंगकेल, सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ जन समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया।

ग्रामीणों ने बैठक में जानकारी दी कि गाँव में सोलरयुक्त जलमिनार तो लग दिया गया है लेकिन उससे पानी नहीं निकलता है। विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है । एक गाँव से दूसरे गांव जाने के लिए सड़क नहीं है। माराश्रम से  जाने वाली सड़क एक साल में ही गढ्ढानुमा हो गई है जिससे सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। प्रखण्ड मुख्यालय में पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं रहते हैं। अस्पाताल के लिए अभी भी गुदड़ी वासियों को सोनुवा या गोइलकेरा जाना पड़ता है। वोट देने के बाद भी हमलोगों का समस्या जस की तस बनी हुई है।


सुशील बारला ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर बहुत जल्द ग्रामीणों के साथ”आस”झारखण्ड के कार्यकर्त्ता उच्च अधिकारियों से मिलकर समाधान करने हेतु ज्ञापन सौंपेंगे । समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

Share this :
Exit mobile version