Site icon The Khabar Daily

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ेगी

NSP

जमशेदपुर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने झारखंड में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणांकी है।   डिमना स्थित पार्टी कार्यालय में आज कोल्हान प्रमंडल के नेताओं की बैठक में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता डॉ. पवन पांडे ने कहा कि पार्टी चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। कोल्हान क्षेत्र के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षकों और सह-पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है और उनसे अगले तीन से चार दिनों के भीतर परामर्श के बाद संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंपने को कहा गया है। इसके बाद पार्टी अपने आधिकारिक उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

जमशेदपुर पूर्व से डी. नागेश्वर राव व शैलेन्द्र झा, जमशेदपुर पश्चिम से अनवर हुसैन व विवेक मुखी, ईचागढ़ से दिनेश गोराई व संतोष महतो, बहरागोड़ा से अशोक महतो व मिंटो कुमार, जुगसलाई से बब्लू कालिंदी व सृष्टि भुइयां. पोटका से तेजपाल सिंह टोनी और मोहम्मद बिलाल, घाटशिला से मोहम्मद रिजवान और सुखराज सिंह, चाईबासा से जितेंद्र मिश्रा और सरबजीत सिंह, सरायकेला से सुखलाल शांडिल्य और राजेश चौहान, खरसावां से विशाल बेसरा और रंजीत सिंह, मनोहरपुर से सन्नी भुइयां कोल्हान के लिए चक्रधरपुर से कौशल सिंह, जगन्नाथपुर से देवी प्रसाद मांझी और सतनाम सिंह, मझगांव से विल्सन कुल्लू और ललित ढींगरा और इंद्रजीत सिंह और मनोज मल्हान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Share this :
Exit mobile version