Site icon The Khabar Daily

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

IMG 20250730 WA0019



जमशेदपुर: पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे टाटा स्टील के वरीय प्रबंधक आनंद कुमार ने बच्चों से कहा कि किसी भी महान व्यक्ति के जयंती मनाने के पीछे का मुख्य कारण होता है कि हम उन महान विभूतियों के जीवन से कुछ प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन में सुधार लाएं ।भारत रत्न जेआरडी टाटा गुणों के खान थे। उनके जीवन से हम सब बहुत कुछ सीख सकते हैं।

जयंती समारोह में बच्चों के लिए कई ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार प्रतियोगिता, जेआरडी टाटा के जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता प्रमुख थे। आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार प्रतियोगिता में बच्चों को औषधीय पौधों की पत्तियों को देखकर उनकी पहचान करना और उनके नाम और उपयोगिता बतलाना था जिसमे धीरज प्रमाणिक, संजय कुमार गोप, रितेश कुमार महतो, मंगल गोराई, सुमित पहाड़िया और गौतम महतो को पुरस्कृत किया गया। जेआरडी टाटा क्विज प्रतियोगिता में सगुन बेसरा, उमेश मार्डी, मोहन महतो, संजय कुमार गोप, कृष्णा मुर्मू, सार्थक मजूमदार, आशीष कुमार महतो और राजू महतो को पुरस्कृत किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में रितेश कुमार महतो को प्रथम, अमरजीत सोरेन को द्वितीय तथा जगन्नाथ मार्डी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। चित्रांकन प्रतियोगिता में रंजीत बेदिया को प्रथम, सचिन रुहीदास को द्वितीय, असिफ़ हेंब्रम को तृतीय तथा उमेश मंदी और सूरज महतो को सांत्वना पुरस्कार मिला। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा पर्यावरण मित्र बनकर वसुधा को हरा भरा रखने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास के प्रमुख रंजीत जी महाराज, मुख्य शिक्षक रोशन जी महाराज, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, महासचिव मनोज श्रीवास्तव, पतंजलि युवा भारत के सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, भारत स्वाभिमान के सह जिला प्रभारी अशोक शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह, युवा कार्यकर्ता दीपक कुमार, श्रीराम सिंह और छात्रावास के मुख्य प्रबंधक विकास बनर्जी उपस्थित थे।

Share this :
Exit mobile version