Site icon The Khabar Daily

रक्तदान शिविर और जड़ी – बूटी वितरण के साथ मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव

IMG 20250804 WA0038



जमशेदपुर: पतंजलि योग परिवार और परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग – यज्ञ, शिव जलाभिषेक, रक्तदान शिविर और जड़ी बूटी वितरण के साथ भव्य तरीके से आचार्य बालकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर, बिष्टुपुर में सबसे पहले योग सत्र का आयोजन किया गया, तत्पश्चात शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं बिल्व पत्र समर्पित किया गया। इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित “नमामि शमीशान निर्वाण रूपम…” शिव स्तुति का सामूहिक गायन किया गया। शिव स्तुति के सामूहिक गायन के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र के साथ यज्ञ – हवन किया गया। आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया जहां मंदिर परिसर में पधारे भक्त जनों को जड़ी – बूटी, औषधि के बारे में जानकारी दी गई और सैकड़ो की संख्या में औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जहां 18 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान न्यास के सह राज्य प्रभारी अमित कुमार, पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया, पतंजलि युवा भारत के सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक – शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि, योग साधक और पतंजलि कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।

Share this :
Exit mobile version