Site icon The Khabar Daily

राजेंद्र विद्यालय का अभिभावकों ने घेराव किया

DSC 0022 4

जमशेदपुर के राजेंद्र विद्यालय के 10 से 12 तक के 79 छात्र परीक्षा में फेल हो गए । इस मुद्दे को लेकर आज  विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। आक्रोशित प्रतिनिधियों और अभिभावकों ने फेल छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर प्राचार्य पियाली मुखर्जी के कार्यालय का घेराव किया ।

फेल हुए छात्रों के माता-पिता ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि निजी ट्यूशन लेने वाले छात्र उत्तीर्ण हो गए, जबकि अन्य छात्रों को फेल कर दिया गया है । अभिभावकों का कहना था कि वैसे शिक्षकों ने क्लास ली है जो उन विषयों के प्रति दक्ष नहीं है और इसी कारण बच्चें फेल हुए है । अभिभावकों ने मांग की कि फेल छात्रों को फिर से परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए ।

Exit mobile version