Site icon The Khabar Daily

कल राजद की प्रमंडल स्तरीय बैठक

IMG 20240831 WA0016

जमशेदपुर: कल राजद द्वारा सर्किट हाउस में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक में मुख्य रूप से कोल्हान प्रमंडल के संयोजक गिरधारी गोप और आबिद अली के साथ जिलों के अध्यक्ष, मंच और मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे ।

बैठक में मुख्य मुद्दा आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की भागीदारी और भूमिका पर चर्चा है । राजद नेता पुरेंद्र नारायण ने कहा कि जनता दल के टिकट पर पहले भी जगरनाथपुर और मंझगांव विधानसभा में प्रत्याशी जीतते रहे है । सरायकेला में भी राजद किंगमेकर की भूमिका में रहती है ।

Share this :
Exit mobile version