जमशेदपुर: सरकारी क्षेत्र में सेवा देते हुए भी सार्वजनिक जीवन के सामाजिक गतिविधियों के लिए बहुत कम लोग अपना समय दे पाते है । इसके विपरीत जमशेदपुर एक विरले युवा है प्रकाश कुमार मिश्रा जो रेलवे में सरकारी नौकरी करते हुए भी सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है । प्रकाश कुमार मिश्रा ने जमशेदपुर रेड क्रॉस और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर 15 से ज्यादा बार रक्तदान किया है । वे जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित होने वाले साप्ताहिक मोतियाबिंद ऑपरेशन में निशुल्क सहयोग करते है ।
बागबेड़ा, कीताडीह और अन्य क्षेत्रों के लोगों को जब भी ब्लड बैंक से ब्लड की आवश्यकता होती है प्रकाश कुमार मिश्रा हमेशा आगे खड़े रहते है । इनके प्रयास से अनेकों लोगों को जरूरत पर ब्लड मिलता है । कोरोना काल में उनके द्वारा जरूरतमंद परिवारों को समय समय पर खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई थी । अपने कार्य के लिए समर्पित मिश्रा जी का कहना है कि सामाजिक कार्य करके उन्हें आंतरिक खुशी मिलती है । वे युवाओं को समाजिक कार्य में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है । प्रकाश कुमार मिश्रा रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में कार्यरत है ।