सोनुआ : आज मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में सोनूआ – मनोहरपुर मुख्य मार्ग (NH 320D) ग्रामीणों ने जाम किया । ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मुख्य सड़क को जाम रखा । इस दौरान गुरुचरण नायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पाँच वर्षों से ज्यादा हो गया है लेकिन आज तक ग्रामीणों को मुआवजा नहीं दिया गया है और पुल को आधा बनकर छोड़ दिया गया है ।
हेमंत सोरेन के कुशासन में मनोहरपुर विधानसभा के लोग खौफ के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं। पाँच वर्षों से अधूरा पुल का निर्माण बंद है और अधिकारियों एवं भ्रष्ट ठेकेदार के बुलंद हौसले बता रहे हैं कि उन्हें झामुमो कांग्रेस सरकार से कोई डर नहीं है। रोड जाम होने के कारण सड़क पर लंबी कतार लग गई थी । बाद में मौके पर सोनुआ थाना प्रभारी ने लोगों से आग्रह करके जाम को हटाया । सोनुआ अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर तत्काल मुआवजा देने की मांग भी की गई ।
मालूम हो कि झाड़गांव के पास पुलिया का आधा निर्माण करके छोड़ दिया गया है । पांच साल बीत जाने के बाद भी पुल जस की तस स्तिथि में है । पुल को पूरा करने के लिए कुछ परिवारों को मुआवजा सरकार को देना है लेकिन सरकार मुआवजा नहीं दे रही है । इसी कारण से पुल निर्माण का कार्य लटका हुआ है । आज भी रोजाना भारी वाहन छोटे पुलिया से ही गुजरते है और दुर्घटना की स्तिथि रोज बनी रहती है ।