Site icon The Khabar Daily

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने घंटा बजाओ सरकार जगाओ अभियान चलाया

FB IMG 1723461145034

चाईबासा:  पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज जगरनाथपुर में घंटा बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम की सफलता को लेकर छात्रों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को पांच लाख नौकरी देने, बेरोज़गारी भत्ता देने सहित कई लोक लुभावन वादा कर सत्ता हासिल की थी ।  लेकिन साढ़े चार साल बीत जाने के बावजूद   उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। ऐसी सरकार को घंटा बजाकर जगाना है तथा उनके द्वारा किए गये चुनावी वायदे को याद दिलाना है।

गीता कोड़ा ने कार्यक्रम में कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपने प्रारंभ से ही जनता को ठगने का काम कर रही है । अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा नहीं करने के साथ साथ झारखंड के युवा वर्ग को सिर्फ शब्दजाल दिखाने का काम हेमंत सरकार ने किया है । उन्होंने कहा कि इस सरकार को अब जनता घंटा बजाकर जगाने का काम करेगी ।

Exit mobile version