चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के स्वागत सह परिचयात्मक बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा शामिल हुए । नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने पार्टी की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्त्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तैयार रहने को कहा ।
गीता कोड़ा ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा के कार्यकर्त्ता घर घर जाकर हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और नाकामियों से जनता को अवगत कराने का काम करेंगे । उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला और भाजपा के कार्यकर्त्ताओं को चुनाव की तैयारी में लग जाने के लिए तैयार रहने की बात कही ।
कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और बड़कुवर गागराई ने भी संबोधित किया ।