Site icon The Khabar Daily

पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सुदीप्तो डे राणा की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर 200 जरूरतमंदों के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

IMG 20241009 WA0055

जमशेदपुर : आज परसुडीह लोकनाथ भवन के सामने पूर्व जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता सुदीप्तो डे राणा की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर 200 जरूरतमंदों के बीच साड़ी का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कल्पना मुखर्जी के हाथों से साड़ियों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद प्रत्याशी रही प्याली डे, भाजपा सुंदर नगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, भाजपा घाघीडीह मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, अरविंद सिंह, रीना सिंह, धर्म सिंह वालिया, राजू पत्रों, संगीता पत्रों,  शुक्ला हलदर, नूपुर मुखर्जी, मौमिता मुखर्जी, दीपेन देव, बंटी घोष, एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद हरियाणा में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटी गई एवं झारखंड में भाजपा की ओर से चल रही गोगो दीदी योजना की जानकारी सबको दी गई। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता ईश्वर सोरेन ने किया ।

Share this :
Exit mobile version