खूंटी: भाजयुमो द्वरा आयोजित युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रांची जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा की गाड़ी को पुलिस द्वारा खूंटी में रोक दिया गया । गाड़ी रोके जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीत कोड़ा ने विरोध दर्ज किया । पूर्व सांसद गीता कोड़ा द्वारा लिखित आदेश मांगने पर पुलिस ने अपनी असमर्थता जताई । उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें गाड़ियों कि जांच का आदेश है। गीत कोड़ा ने अपने मोबाईल से इस घटना को रिकार्ड करते हुए कहा कि आक्रोश रैली को बाधित करने के लिए जानबूझकर रैली के गाड़ियों को ही सिर्फ रोक जा रहा है ।
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची में जहां एक ओर आतंकी देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं, वही युवा आक्रोश से डरी हेमंत सरकार रैली में जाने वाले को जांच के नाम पर रोकने का प्रयास कर रही है । उन्होनें कहा कि वे इस मार्ग में नियमित यात्रा करती है लेकिन सिर्फ चुनाव के समय ही गाड़ियों को रोक जाता है । यह पहली बार है कि रैली में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल का सहारा कोई सरकार ले रही है । उन्होनें कहा कि हेमंत सरकार चुनाव से पूर्व ही हार मान चुकी है इसलिए पुलिस द्वारा दमनकारी कार्य करवा रही है ।
पूर्व सीएम मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा की गाड़ी को पुलिस ने खूंटी में रोका
