Site icon The Khabar Daily

पूर्व विधायक शशिभूषण समद इस बार चुनाव में जनता की पहली पसंद है

sashibhushan samad ex MLA Chakradharpur

sashibhushan samad ex MLA Chakradharpur

Jamshedpur : चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण समद किसी राजनीतिक पहचान के मोहताज नहीं है।  अपने बलबूते राजनीति में आना और जनता की सेवा करके विधायक बनना कोई आसान कार्य नहीं है । देश सेवा का जज्बा और उसूलों के पक्के शशिभूषण समद आर्मी से रिटायरमेंट के बाद सिंहभूम की राजनीति में सक्रिय होते है । जनता के हर सुख दुख में आगे बढ़कर उनके साथ खड़े होने वाला एक भी नेता उनके कद का आज चक्रधरपुर और आस पास के विधानसभा में नहीं है।

अभी सिंहभूम भाजपा की राजनीति के अहम स्तंभ है और खासकर लक्ष्मण गिलुवा की मृत्यु के पश्चात आज चक्रधरपुर में भाजपा की पहचान शशिभूषण समद से ही होती हैक्षेत्र में जनता के बीच “जोहार गो” के नाम से प्रसिद्ध शशिभूषण समद की अलग ही छवि जनता के बीच है । जंगल के गांवों में आप अगर जायेंगे तो लोग उनको जोहार गो के नाम से जानते है । जनता की किसी भी समस्या के लिए अधिकारियों से लड़ने वाला सिंहभूम में सिर्फ एक ही नाम है शशिभूषण समद ।

शशिभूषण समद को पहली बार चक्रधरपुर की जनता ने विधानसभा में 27000 से ज्यादा वोटों से जीताकर विधानसभा में भेजा था । जनता की एक आवाज पर सरकारी कार्यालय में घूसखोरों और काम न करने वाले सरकारी अधिकारियों से लड़ने भिड़ने के लिए शशिभूषण समद को जाना जाता है । वे जब विधायक थे तब भी उनके घर का दरवाजा हमेशा जनता के लिए खुला रहता था और आज भी जनता उनके पास अपनी समस्याएं लेकर उनके घर आती है ।

आर्मी में देश की सेवा करने वाले शशिभूषण समद ड्यूटी काल में सियाचिन ग्लेशियर में 9 माह से ज्यादा समय तक रह चुके है । देश के लिए माइनस दस डिग्री तापमान में रहने वाले नेता शशिभूषण आज भी चक्रधरपुर में किराए के मकान में रहते है । एक और जहां तमाम नेता आज आलीशान कोठियों में रहते है वही शशिभूषण आज भी चक्रधरपुर में किराए के मकान में ही रहते है । उनका घर भले ही छोटा है लेकिन दिल बहुत बड़ा है । जनता अपनी क्षेत्र की समस्याएं लेकर उनके पास आज भी पूरी आशा के साथ आती है और वे उसका यथासंभव समाधान भी करते है ।

अभी झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले है और शशिभूषण भाजपा को मजबूत करने में लगे हुए है । सभी पुराने कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे लगातार संवाद स्थापित कर रहे है । भाजपा कार्यकर्त्ताओं में उत्साह भरने के साथ साथ उन्हें चुनाव में सक्रिय होने के टिप्स भी दे रहे है । हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता को बता रहे है । क्षेत्र की जनता इस बार उन्हें दुबारा विधायक बनते हुए देखना चाहती है ।

Share this :
Exit mobile version