सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज गुवा क्षेत्र के बंद माइन्सों को खोलने हेतु आज बड़ाजामदा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की मार इस क्षेत्र के युवा वर्ग और ग्रामीण जनता झेल रही है।
माइन्स के खुल जाने से क्षेत्र के समस्त लोग लाभान्वित होंगे। गांवों का तेज़ी से विकास होगा। लेकिन विकास विरोधी हेमंत सरकार केवल निजी लाभ के एजेंडा पर काम कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि झारखंड से किसी को पलायन नहीं करना पड़ेगा और गांव में ही रोजगार लोगों को मिलेगा । लेकिन हेमंत सरकार ने गुवा माइंस को खोलने के लिए कोई पहल नहीं की ।