Site icon The Khabar Daily

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने बंद पड़े गुवा माइंस को खोलने की मांग की

FB IMG 1724863450150

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज गुवा क्षेत्र के बंद माइन्सों को खोलने हेतु आज बड़ाजामदा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की मार इस क्षेत्र के युवा वर्ग और ग्रामीण जनता झेल रही है।
माइन्स के खुल जाने से क्षेत्र के समस्त लोग लाभान्वित होंगे। गांवों का तेज़ी से विकास होगा। लेकिन विकास विरोधी हेमंत सरकार केवल निजी लाभ के एजेंडा पर काम कर रही है।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि झारखंड से किसी को पलायन नहीं करना पड़ेगा और गांव में ही रोजगार लोगों को मिलेगा । लेकिन हेमंत सरकार ने गुवा माइंस को खोलने के लिए कोई पहल नहीं की । 

Share this :
Exit mobile version