आज पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक उपायुक्त के नेतृत्व में हुई जिसमें कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से जुड़े प्रस्ताव पर समिति ने अनुमोदन दिया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अंतर्गत 285 लाभुक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 463, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के 5870 प्रस्तावों को अनुमोदित किया गया। वन पट्टा के 180 आवेदनों में आवश्यक संशोधन करते हुए अगली बैठक में प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।