Site icon The Khabar Daily

प्रशिक्षण विमान लापता

Screenshot 20240820 165619 DainikBhaskar

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में जमशेदपुर के पास दलमा हिल्स के आस पास आज  प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो पायलट लापता हो गये.

पूर्वी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी ऋषभ गर्ग ने इसकी पुष्टि की और कहा कि जमशेदपुर हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एक विमान लापता हो गया है।

खबरों के मुताबिक, विमान ने मंगलवार तड़के जमशेदपुर एयरोड्रम से उड़ान भरी और कुछ मिनटों के बाद रडार से बाहर हो गया । विमान का संपर्क 15 मिनट बाद ही टूट गया ।

अलकेमिस्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक मृणाल पॉल ने कहा, “हमारी टीम विमान की तलाश कर रही है।” उन्होंने विमान के प्रकार या उसमें सवार पायलटों के नाम के बारे में कोई भी विवरण देने से इनकार कर दिया। शाम को पांच बजे तक लापता विमानकर्मियों से संपर्क नहीं हो पाया है ।

Share this :
Exit mobile version