Site icon The Khabar Daily

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार है जमशेदपुर

images28629

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर है । टाटानगर रेलवे स्टेशन से बिष्टुपुर तक रंग रोगन और साज सज्जा के लिए दिन रात काम चल रहा है । रेलवे और टाटा स्टील दोनों की टीम पूरी तत्परता के साथ काम में लगी हुई है।  टाटानगर रेलवे स्टेशन की सफाई देखने लायक है । 

बिष्टुपुर वोल्टास बिल्डिंग से रीगल मैदान तक प्रधानमंत्री का रोड शो होना है , इसको लेकर डिवाइडर के आस पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस से घेरा किया गया है । टाटा स्टील के कर्मचारी रात में भी दीवारों पर रंग रोगन कर रहे है । सड़क किनारे पेड़ों की डालियां जो बढ़ गई थी उन्हें भी काटा गया है । रियल मैदान से स्टेशन तक की खूबसूरती लोगों को लुभा रही है । रेलवे स्टेशन और उसके आस पास की सफाई देखकर आम नागरिकों का कहना है कि काश प्रधानमंत्री हर साल जमशेदपुर आते तो पूरी शहर ही सफाई के मामले में अव्वल हो जाता । नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव से लेकर दीवारों में झारखंडी कलाकृतियां सभी तेजी से किया जा रहा है ।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से कई बंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले है । उसके बाद वोल्टास बिल्डिंग से रीगल मैदान तक रोड शो करेंगे । सबसे अंत में रीगल मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे । भाजपाई प्रधानमंत्री की सभा की सफलता के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है ।

Share this :
Exit mobile version