जमशेदपुर : मंगलवार को जनता दल (यू) और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह धरना-प्रदर्शन विकास कार्यों में सुस्ती और लंबित विकास योजनाओं को तेजी से पूरा करने की मांग को लेकर किया गया था।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । अपने संबोधन में सरयू राय ने कहा कि सरकार की सुस्ती के कारण उनके विधानसभा में 30 करोड़ की योजनाएं लटकी हुई है । इन योजनाओं को अब तक पूरा हो जान चाहिए था । उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं उनके विधानसभा की है जिनका टेंडर नकल चुका है और एग्रीमेंट भी हो चुका है लेकिन प्रशासन उसको लागू नहीं कर पा रही है । ऐसा लगता है कि प्रशासन में क्षमता ही नहीं है । सरयू राय ने कहा कि वे जनहित के मुद्दे पर आंदोलन करते रहे है और आगे भी करेंगे ।