Site icon The Khabar Daily

प्रधानमंत्री के मंच पर जगह मिलने से महिला नेताओं की चुनावी संभावनाऐं बढ़ी

FB IMG 1726420240167

जमशेदपुर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर कार्यक्रम के दौरान मंच पर कुछ तस्वीरों के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा सकते है । मंच पर भाजपा के कौन_कौन नेता को जगह मिली, कौन नेता इस दौड़ में पिछड़ गए । राजनीति में 3M मंच, माइक और माला का बहुत महत्व है । राजनीति में सक्रिय हर नेता की चाहत होती है कि उसको मंच पर जगह मिले, बोलने के लिए माइक मिले और दो चार चमचे माला पहनाने के लिए भी मिले ।

खैर व्यंग का महीना अभी नहीं है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की आज की सभा में मंच पर भाजपा महिला नेताओं की उपस्तिथि दमदार थी।  पूर्व सांसद आभा महतो एक डार्क हॉर्स बनकर उभरी है और सब कुछ ठीक ठाक रहा तो कोल्हान में इस बार उनके लिए भी टिकट पक्की है । दूसरी नेता है जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू जो कि संथाल समुदाय से आती है और पोटका से चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन पोटका में भूमिज एसटी की बहुलता उनके लिए समस्या बन रही है । वैसे पीएम से उनकी मंच पर स्वागत के दौरान भेंट उनके लिए वरदान से कम नहीं है । एक और महिला नेता दिखी चामी मुर्मू जो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए झारखंड में जानी जाती है। ये भी संथाल समुदाय से आती है और चुनाव लड़ने की इच्छा रखती है लेकिन सरायकेला में अब चंपई सोरेन उनके सामने सबसे बड़ा पहाड़ है।

वैसे मंच पर पीएम के साथ मौजूद महिला नेताओं की सूची लंबी है लेकिन तस्वीर अगर पीएम के साथ आ जाए तो राजनीति में इसके बहुत मायने है ।

Share this :
Exit mobile version