Site icon The Khabar Daily

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

IMG 20240908 201809 scaled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर आगमन की तैयारी को देखने आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे । केंद्रीय कृषि मंत्री ने उपायुक्त और एसएसपी से कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया । उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक पर जाकर कार्यक्रम की रूपरेखा को समझा और रेलवे स्टेशन से बाहर की व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल से जानकारी प्राप्त की ।

विदित को कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री टाटानगर रेलवे स्टेशन आ रहे है । प्रधानमंत्री यहां से तीन बंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे और साथ ही क्या योजनाओं की ऑनलाइन शुरुआत करेंगे ।

शिवराज सिंह के टाटानगर रेलवे निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, बागबेड़ा की जिला पार्षद कविता परमार, बागबेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्वनी तिवारी एवं कई नेता उपस्थित थे ।

Share this :
Exit mobile version