Site icon The Khabar Daily

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा ने महिलाओं की समस्याएं सुनी

Malti Gilua , BJP Upadhyaksha Chakradharpur

Malti Gilua , BJP Upadhyaksha Chakradharpur

भाजपा के झारखंड प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मालती गिलुवा लगातार अपने क्षेत्र में लोगों से मिलकर जनसमस्याओं पर चर्चा कर रही है ।

इसी क्रम में मालती गिलुवा ने चक्रधरपुर नगर की महिलाओं के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और इसके समाधान के उपाय पर बात की । मालूम हो कि रेलवे द्वारा कुछ बस्तियों को हटाने की पहल की जा रही है । इसी सिलसिले में चक्रधरपुर की महिलाएं मालती गिलुवा से मिलकर उनसे इस समस्या का समाधान करने का आग्रह की थी । समस्या की जानकारी होने पर मालती गिलुवा ने अपने स्तर से इस मामले की जानकारी प्राप्ति की है और लोगों से कहा है कि जल्द ही वे इस मामले को पार्टी के उचित प्लेटफार्म पर उठाएंगी।

Share this :
Exit mobile version