Site icon The Khabar Daily

पोटका विधानसभा में भूमिज vs भूमिज की लड़ाई या संथाल पर दांव

images28129 1

भाजपा और जेएमएम दोनों पार्टियां पोटका में फिर से इस बार टकराने के लिए तैयार है । जेएमएम के पास प्रत्याशी तय है लेकिन भाजपा अभी संशय में है । जेएमएम से वर्तमान विधायक संजीव सरदार ही प्रत्याशी होंगे यह तय माना जा रहा है । चंपई सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने पर चर्चा जरूर हुई थी की संजीव सरदार भी भाजपा में आ सकते है । लेकिन संजीव सरदार को अभी जेएमएम में रहना ही फायदेमंद लग रहा है । मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की सफलता के बाद से जेएमएम के वर्तमान विधायक आशान्वित है कि उनकी नैया इस बार भी ग्रामीण मतदाता पार लगा देंगे ।

दूसरी तरफ भाजपा से प्रत्याशी कौन होगा इस पर अभी खोज जारी है । चंपई सोरेन के करीबी लव सरदार ने जेएमएम से इस्तीफा दे दिया है । माना जा रहा है कि वे भाजपा के साथ जायेंगे और चंपई सोरेन के माध्यम से पोटका की राजनीति करेंगे । लव सरदार युवा नेता है और उनके पास समर्थक वर्ग भी है । एक और प्रत्याशी जो दौड़ में है वो राजू सरदार है । राजू सरदार ने पिछला विधानसभा चुनाव जेवीएम से लड़ा था और बाबूलाल के भाजपा में आने के बाद वे भी भाजपा में आ गए थे । अभी वर्तमान में पोटका से सबसे ज्यादा सक्रिय है और क्षेत्र में लगातार संपर्क करते देखे जा रहे है । तीन बार की विधायक रही मेनका सरदार स्वास्थ्य कारणों से पिछले दिनों टीएमएच में भर्ती हुई थी । अभी वो भी सक्रिय हुई है लेकिन पार्टी अगर इस बार किसी नए चेहरे पर दांव लगाती है तो आश्चर्य वाली बात नहीं होगी । संथाल समुदाय से प्रत्याशी को लेकर भाजपा के अंदर चर्चा जरूर है लेकिन पार्टी के पास पोटका में मजबूत संथाल नेता नहीं है । पोटका का इतिहास भी भूमीज विधायकों की जीत से भरा हुआ है ।

पिछले बार आजसू ने भी पोटका से प्रत्याशी मैदान में उतारा था और उससे भाजपा को भारी नुकसान हुआ था । इस बार आजसू और भाजपा का गठबंधन होने वाला है । ऐसे में भाजपा जरूर जेएमएम को चुनौती दे सकती है । पिछले चुनाव में जेएमएम के संजीव सरदार ने भाजपा की मेनका सरदार को भारी अंतर से हराया था ।

Share this :
Exit mobile version