Site icon The Khabar Daily

पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार की तबीयत बिगड़ी टीएमएच में भर्ती।।

IMG 20240822 WA0076



पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण देर शाम सदर अस्पताल खास महल में इलाज के लिए लाया गया । जानकारी पाकर पूर्व जिप सदस्य सुदीप्तो डे राणा, भाजपा नेता संदीप शर्मा बॉबी, धर्म सिंह वालिया पहुंचे ।

सदर हॉस्पिटल में उनका एक्सरे करने के बाद डॉक्टर ने इंफेक्शन बताया एवं टीएमएच के लिए रेफर किया। इसके बाद तत्काल उन्हें एंबुलेंस के द्वारा टीएमएच में भर्ती करवाया गया ।  देर शाम उनसे मिलने वालों में जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, राजकुमार सिंह, सुंदर नगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, अश्वनी तिवारी, मनोज राम, सुशील सिंह, संजय सिंह,कमल पांडे एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और उनका कुशल छेम जाना।

Share this :
Exit mobile version