पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार पिछली 22 तारीख से तबीयत खराब होने के चलते टीएमएच में भर्ती थी । आज उनको पूरी तरह से स्वस्थ होने पर टीएमएच से छुट्टी मिल गई।
छुट्टी के समय जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विभीषण सिंह सरदार, घाघीडीह मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, बागबेड़ा मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता धर्म सिंह वालिया, विनय सिंह, विनोद सिंह एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।
मेनका सरदार ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन स्वस्थ हो कर अपने घर जा रही हूं इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। उन्होंने सभी लोगो को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की कल सुबह से ही पार्टी के कार्यक्रमों में जी जाना से लग जाना है।