जमशेदपुर: भाजपा की पोटका विधानसभा प्रत्याशी मीरा मुंडा के नाम के घोषणा होने के साथ ही क्षेत्र के भूमिज कार्यकर्त्ताओं द्वारा विरोध का स्वर बुलंद किया गया था । कार्यकर्ताओं के विरोध और उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए मीरा मुंडा ने स्वयं जाकर मेनका सरदार और उपेंद्र सरदार से भेंट की थी ।
आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के स्वयं कार्यकर्त्ताओं से बात करके उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया है । पार्टी प्रत्याशी से नाराज चल रहें भाजपा कार्यकर्त्ता और पार्टी के पदाधिकारी मान गए है और सभी ने एक स्वर में मीरा मुंडा को जिताने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का संकल्प लिया है।
भाजपा नेता उपेंद्र सरदार, होपना महाली, गणेश सरदार आदि ने कहा की हमलोग सभी लोग मिलकर मीरा मुंडा को जिताने का काम करेंगे।
