Site icon The Khabar Daily

पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर घिरे राहुल और तेजस्वी

unnamed

जमशेदपुर: बिहार के दरभंगा जिले में राहुल गांधी और तेजस्वी  के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और उनकी स्वर्गीय माता के लिए कहे गए अपशब्द पर भाजपा के सभी नेताओं ने कड़ी निंदा की है । देश में इस विषय पर राजनीति गरमा गई है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के स्वर्गीय माता के विषय में जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुँची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब माँ का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह साफ दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अपने उस चाल-चरित्र में वापस लौट आई है, जिसके माध्यम से उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। परंतु अब तो इन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएँ लांघ दी हैं। यह हर माँ का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

Share this :
Exit mobile version