Site icon The Khabar Daily

पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया

IMG 20240815 WA0101



पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह टेल्को नीलडीह पार्क में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनीष डूडिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें बरसों के संघर्ष के बाद मिली है और इसे हम अक्षुण्ण रखेंगे साथ ही साथ योग, आयुर्वेद आधारित जीवन शैली अपनाकर भारत को स्वस्थ, समृद्ध और परम वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत नीलडीह पार्क  परिसर में अर्जुन का पौधा लगाकर किया गया। इसके बाद नीलडीह पार्क पतंजलि योग कक्षा के मुख्य संचालक योग गुरु आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें विभिन्न औषधीय पौधों के गुणधर्म और उनके उपयोग को बतलाया गया।

प्रतियोगिता में रणजीत सिंह, अरुण शारदा, राजेश कुमार लाल, राम जन्म प्रसाद, अमरनाथ, विपिन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, धर्मनाथ शर्मा, सुनैना देवी, विसर्जन शर्मा और अश्वनी कुमार ने पुरस्कार पाया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रवि नंदन, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी बिहारी लाल, महिला पतंजलि वरिष्ठ योग शिक्षिका आरती सिन्हा, पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, शिव प्रसाद सिंह, अजय वर्मा आदि कई गणमान्य शामिल हुए।

Share this :
Exit mobile version