Site icon The Khabar Daily

पतंजलि योग परिवार ने मनाया जड़ी बूटी दिवस

patanjali yog parivar , purvee singhbhum

patanjali yog parivar , purvee singhbhum

पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम ने मनाया जड़ी बूटी दिवस

आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर पतंजलि योग परिवार समूह पूर्वी सिंहभूम ने “जड़ी बूटी दिवस” मनाया। यह कार्यक्रम पतंजलि योग परिवार के तत्वावधान में प्राचीन शिव मंदिर जोयदा, चांडिल में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत शिव अर्चना से की गई, इसके बाद यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। प्राचीन शिव मंदिर जोयदा, चांडिल में स्वर्णरेखा नदी के किनारे बरगद, पीपल अर्जुन, गुलमोहर, छितवन, कदम्ब आदि पौधों का रोपण किया गया। लोगों के बीच एलोवेरा, गिलोय, तुलसी पपीता के पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। लोगों में औषधीय पौधों के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना के तहत विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारी दी गई और लोगों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी बिहारी लाल, पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, पतंजलि जिला सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव और संवाद प्रभारी जवाहरलाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, शिव प्रसाद सिंह, नारायण चंद्र शील, अमरनाथ, कृष्णा राय, अजय कुमार वर्मा, मेघनाथ भकत, देव शंकर, सुमन सिंह, मुनिराज, रंजीत कुमार सिंह, मीनू झा आकृति कुमारी, उत्कर्ष कुमार और हर्षित कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Share this :
Exit mobile version