Site icon The Khabar Daily

पांच दिवसीय आध्यात्मिक योग यात्रा का समापन पी. एण्ड एम. मॉल जमशेदपुर में हुआ

IMG 20250908 WA0025



जमशेदपुर: भारती ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन और पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में पांच दिवसीय आध्यात्मिक योग यात्रा का सुखद और प्रेरणादायी समापन आधुनिक साइंस गेम्स के प्रत्यक्ष अनुभव के साथ पी. एंड एम. मॉल जमशेदपुर में हुआ। समापन समारोह में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने भारती ग्रुप आफ एजुकेशन के डायरेक्टर गनौरी प्रसाद को अंग वस्त्र और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारती ग्रुप आफ एजुकेशन के सभी सदस्यों को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि 3 सितंबर से 7 सितंबर तक इस आध्यात्मिक योग यात्रा के दौरान 23 सदस्यीय दल ने बोधगया, गया जी का प्रसिद्ध विष्णु पद मंदिर, सीताकुंड, राजगीर, नालंदा और पावापुरी के विभिन्न धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। समूह के सभी सदस्यों ने इस आध्यात्मिक योग यात्रा की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस यात्रा से सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और सभी को बिहार के गौरवशाली इतिहास से अवगत होने का मौका मिला।

Share this :
Exit mobile version