नोवामुंडी : नोवामुंडी के बड़ाबालज़ुडी गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में टाटा मेन हॉस्पिटल द्वारा एक सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 117 लोगों अपना जांच कराया । स्वास्थ्य जांच शिविर में उच्च रक्तचाप, बुखार (जिनमें मलेरिया के 7-8 मामले पाए गए), फाइलेरिया, खुजली और अन्य त्वचा संक्रमण, स्त्री रोग संबंधी समस्याएं, तपेदिक के संदिग्ध मामले, आंखों से संबंधित सामान्य बीमारियां (दृष्टि का धुंधलापन, मोतियाबिंद, पर्टिगियम) के कई मामले मिले।
सभी लाभार्थियों को मुफ्त में दवाएं दी गईं और अस्पताल टीम द्वारा सामान्य रक्त जांच (एचबी, एमपी और आरबीएस) की गईं। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को जमशेदपुर स्तिथ टाटा मेन हॉस्पिटल में जांच कराने की सलाह दी गई है ।
नोवामुंडी में टाटा मेन हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
