जमशेदपुर, 5 अगस्त: एनआईटी जमशेदपुर के छात्रों ने 2023-24 में छात्रों का प्लेसमेंट शानदार रहा है इस साल एनआईटी जमशेदपुर के 93.76% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है। कुल 673 बी.टेक छात्रों में से 631 को नौकरी मिली है। धातुकर्म विभाग के सभी छात्रों को नौकरी मिली है। 125 एम.टेक और 80 एमसीए छात्रों को भी अच्छे पैकेज मिले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 40.33 लाख रुपये और सबसे कम 8.73 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज है। छात्रों को कई बड़ी कंपनियों ने लॉक किया है जिनका भविष्य सुनहरा है । इन छात्रों का प्लेसमेंट देखकर अन्य छात्र भी मोटिवेट होंगे।
संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार और प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. एके चौधरी ने बताया कि छह छात्रों को बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन में 82 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर नौकरी मिली है। इन छात्रों में तान्या सिंह (कंप्यूटर साइंस), अपूर्व सिन्हा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), आदर्श कश्यप (कंप्यूटर साइंस), अर्पित कुमार (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन), शुभम कुमार और राहुल पांडे (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) शामिल हैं।
इस 2023-24 सत्र में कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि चिरानिया को अमेरिकी कंपनी रूब्रिक से 1.23 करोड़ रुपये का बड़ा पैकेज मिला है। यह पैकेज पिछले सत्र के 82 लाख रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर 12 अगस्त से अपने पीजी प्रोग्राम के लिए शाम की कक्षाएं शुरू करेगा। जिसमें सात विभागों में नौ अन्य प्रोग्राम और एम.टेक में डेटा साइंस और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के कोर्स कराए जाएंगे।