Site icon The Khabar Daily

वैस्कुलर फ्री वर्ल्ड” कार्यक्रम में 300 वॉकथॉन शामिल हुए

vascular free world walkathon in Jamshedpur

vascular free world walkathon in Jamshedpur

जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा समर्थित वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय वैस्कुलर दिवस के उपलक्ष्य में आज जमशेदपुर में एक वॉकथॉन कि मेजबानी की। “वैस्कुलर फ्री वर्ल्ड” थीम वाले इस आयोजन का उद्देश्य वेस्कुलर रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना था ।

कार्यक्रम की शुरुवात टाटा स्टील के सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग के  उपाध्यक्ष राजीव मंगल , टाटा स्टील में कॉर्पोरेट सेवाओं के उपाध्यक्ष, चाणक्य चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखा कर कि गई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह; टाटा स्टील में चिकित्सा सेवाओं के महाप्रबंधक और वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. सुधीर राय; और टीएमएच में वैस्कुलर सर्जन और वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ. प्रशांत रमन, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन के डीन और प्रोफेसर डॉ. जी. प्रदीप कुमार, टीएमएच के वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारी, सहित अन्य लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

Exit mobile version