Site icon The Khabar Daily

मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

20240802 204316

जमशेदपुर: जमशेदपुर के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने आज झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समाहरणालय से एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।  गांव-गांव जाकर बहनों और  माताओं को योजना का लाभ लेने हेतु यह रथ जागरूक करेगा ।  इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की बहनों/ माताओं को हर महीने 1000 रू. की सम्मान राशि दी जाएगी।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना की शुरुवात करते हुए इस योजना को राज्य की सभी महिलाओं को राखी के उपहार के लिए समर्पित किया है ।

Share this :
Exit mobile version