झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स से ट्वीट करके बताया है कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में रोज नये रिकॉर्ड बन रहे हैं ।
आज संध्या 9 बजे तक 44 लाख 30 हज़ार बहनों का निबंधन पूरा हो गया जिसमें से 41 लाख 60 हज़ार बहनों (93.9%) का आवेदन सत्यापित कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । यह सब संभव हुआ है मात्र 16 दिनों में जो देश में एक रिकॉर्ड है । उन्होंने आगे लिखा है कि हम अभी रुक नहीं रहे हैं – अभी भी लाखों बहनों को सम्मान योजना से जोड़ना बाक़ी है।
साथ ही 21 अगस्त से प्रमंडल वार सभी सत्यापित बहनों के खातों में सम्मान राशि जानी शुरू हो जाएगी।
अगले माह से हर महीने के 15 तारीख़ को सम्मान राशि सभी बहनों के खातों में चली जाएगी।