जमशेदपुर: मोहरदा पेयजल परियोजना चरण_2 के क्रियान्वयन हेतु 8 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत को आज मंजूरी दी गई । विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, टाटा स्टील यूआईएसएल के महाप्रबंधक और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्तिथि में इसे मंजूरी दी गई ।
इस परियोजना में दो पानी टैंकों का निर्माण शामिल होगा- एक टेल्को के भुवनेश्वरी मंदिर के पास और दूसरा बिरसानगर में जीएसआर पानी टैंक के पास। भुवनेश्वरी मंदिर टैंक की क्षमता 2.4 लाख किलो-लीटर होगी, जबकि बिरसानगर टैंक की क्षमता 1.2 लाख किलो-लीटर होगी। इसके अतिरिक्त, स्वच्छ पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नया जल उपचार संयंत्र और सेवन कुआं बनाया जाएगा।
इस परियोजना का लक्ष्य सात किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 500 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। जिसका काम बिरसानगर के विभिन्न इलाकों में 15 दिनों के भीतर शुरू करने की तैयारी है । पानी की टंकियों का शिलान्यास 27 अगस्त को किया जाएगा।
विधायक सरयू राय ने 2054 तक जनसंख्या वृद्धि के अनुमान को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए योजना बनाने के महत्व पर जोर दिया। बैठक में बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने के लिए मौजूदा पानी की टंकियों की मरम्मत और उनके चारों ओर चारदीवारी बनाने का भी संकल्प लिया गया।