झारखंड सरकार में मंत्री दीपक बिरुवा ने आज विकास भवन में आयोजित समारोह के दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से संचालित मल्टी स्किल सेंटर से अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षित 30 युवक-युवतियों को नामचीन कंपनियों का नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।
मालूम हो कि टाटा स्टील फाउंडेशन कोल्हान में सीएसआर के तहत अलग अलग मुद्दे पर कार्य कर रही है । अपने फंड के माध्यम से अलग अलग ट्रेड में युवक_युवतियों को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनके प्लेसमेंट को भी सुनिश्चित करने का काम टाटा स्टील द्वारा किया जा रहा है ।