Site icon The Khabar Daily

मनोज कुमार कोड़ाह फाउंडेशन ने निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया

FB IMG 1726593348731

मनोहरपुर: डॉ. मनोज कुमार कोड़ाह फाउंडेशन के तत्वावधान में आनंदपुर के मुंडा भवन में एक वृहद मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । इस शिविर में 257 लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे उनका इलाज निःशुल्क किया गया और परामर्श दिया गया। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति ने मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की ।

शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सुशीला टोप्पो और बीजेपी आनन्दपुर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंहदेव  ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए जागरूक करना था।

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार कोड़ाह ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दिया ।  विशेष रूप से विशेषज्ञ डॉ. प्रवीर सिंह मुंडा (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. आनंद कुमार (गंभीर बीमारी विशेषज्ञ), डॉ. अजय कुमार भगत (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. जयदीप कुमार चौधरी (चर्म रोग एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ. जोसेफ मेलगाण्डी (फिजिशियन), डॉ. संजीव कुमार (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिरिल सवइयां (नेत्र रोग विशेषज्ञ) का आभार प्रकट किया ।

शिविर के सफल बनाने में  सुमन देवी, योगेंद्र सिंह, कन्हैया सिंहदेव, विभुन्द्र सिंहदेव, सुनील गुप्ता (गोईलकेरा), गोईलकेरा प्रखंड जिला परिषद् सदस्य भाग -1 शिवरतन नायक, उमेश रवानी, अमित साहू, अमित कोड़ाह, श्यामलाल मेराल, बबलू नायक, सावन सांडिल, लक्ष्मण कोड़ाह महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share this :
Exit mobile version