Site icon The Khabar Daily

मनोहरपुर विधानसभा में इस बार गुरुचरण नायक है जनता की पहली पसंद

IMG 20241005 WA0104

मनोहरपुर : झारखंड में कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है । सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है । कोल्हान के सबसे कठिन विधानसभा मनोहरपुर में इस बार भाजपा नेता एवं वहां के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने जेएमएम की राह कठिन कर दी है । गुरुचरण नायक लगातार अपने विधानसभा में सक्रिय है और सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चला रहे है । मनोहरपुर विधानसभा में इस बार माहौल जोबा मांझी और उनके बेटे जगत मांझी के खिलाफ है । जेएमएम के अंदर भी जगत मांझी के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट के बाद से विरोध हो रहा है ।

भाजपा के टिकट के सबसे बड़े दावेदार गुरुचरण नायक इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए चुनौती बन गए है। गुदड़ी प्रखंड में भी गुरुचरण नायक को इस बार उनके व्यवहार और सक्रियता के कारण समर्थन मिल रहा है । पिछले दिनों गुरुचरण नायक ने जेएमएम से निष्कासित वरिष्ठ नेता मसीह दास भुइयां के साथ प्रेस सम्मेलन करके जेएमएम के वोट बैंक में सेंधमारी कर दी है । भाजपा को इससे लाभ होने की पूरी संभावना है । मसीह दास भुइयां को भाजपा में शामिल करवाने की भूमिका भी गुरुचरण नायक ने ही तैयार की है ।

इस बार गुरुचरण नायक को हो आदिवासी समाज का मनोहरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, आनंदपुर और गुदड़ी प्रखंडों में अच्छा समर्थन मिलता दिख रहा है । मनोहरपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है और जनता इस बार गुरुचरण नायक को अवसर देना चाह रही है । लोगों का कहना है कि पिछले 25 वर्षों में क्षेत्र का विकास सही रूप में नहीं हो पाया है इसलिए इस बार स्थानीय नेता को जिताना है । गुरुचरण नायक ने पिछले दिनों वन पट्टा का मुद्दा उठाया था और वे लगातार गांवों में वनपट्टा के विषय पर जनता से संवाद स्थापित कर रहे है । जेएमएम इस बार यहां बैकफुट पर नजर आ रही है ।

Share this :
Exit mobile version