चाईबासा: मनोहरपुर विधानसभा से आज पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । हजारों समर्थकों के साथ वे अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। विदित हो कि मनोहरपुर सीट इस बार आजसू को गठबंधन के तहत दी गई है।
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के मैदान में उतरने से भाजपा और आजसू का गणित अब गड़बड़ा गया है । मनोहरपुर सीट आजसू को दिए जाने से भाजपा के कार्यकर्त्ता बड़े पैमाने पर नाराज चल रहे है । भाजपा कार्यकर्त्ता इस चुनाव में गुरुचरण नायक के साथ जा सकते है क्योंकि आजसू पार्टी द्वारा भाजपा कार्यकर्त्ताओं को तरहीज नहीं दी जा रही है । गुरुचरण नायक पिछले 25 वर्षों से भाजपा से जुड़े रहे है और भाजपा कार्यकर्त्ताओं के बीच उनकी जबरदस्त पकड़ है । वे गोंड आदिवासी है और मनोहरपुर विधानसभा में नायक और भुइयां आदिवासी लगभग 20,000 है । ऐसे में अगर प्रधान और अन्य ओबीसी जातियों का समर्थन गुरुचरण नायक को मिलता है तो उनके लिए जीत का रास्ता आसान होगा।
इस बार मनोहरपुर विधानसभा में महतो वोट JBKSS के खाते में जाते दिख रहा है । आजसू पार्टी के प्रत्याशी के लिए सोनुवा प्रखंड में गुरुचरण नायक से बड़े पैमाने पर चुनौती मिलेगी । अब मुख्य मुकाबला गुरुचरण नायक और जेएमएम के जगत मांझी के बीच ही होगा।