Site icon The Khabar Daily

मनोहरपुर में आजसू ने दिया कमजोर प्रत्याशी

Screenshot 20241005 214431

मनोहरपुर: मनोहरपुर विधानसभा के लिए आखिरकार आजसू ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है । चार दिन के इंतजार के बाद आजसू ने कांग्रेस नेता दिनेश बायपाई को प्रत्याशी बनाया है।  कल नामांकन का आखिरी दिन है और आजसू ने अपने पार्टी के नेताओं पर भरोसा नहीं दिखाकर दूसरे दल के नेता को प्रत्याशी बनाया है ।

मालूम हो कि भाजपा ने गठबंधन के तहत इस बार मनोहरपुर विधानसभा सीट आजसू को दी है । भाजपा नेता गुरुचरण नायक ने आजसू से टिकट की मांग की थी लेकिन सुदेश महतो ने कांग्रेस नेता पर विश्वास जताया है । टिकट घोषणा होने के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि आजसू ने यहां एक कमजोर प्रत्याशी को उतारा है । आज शाम को भाजपा नेता गुरुचरण नायक ने भी अपना नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लिया है और वे अपना नामांकन कल दाखिल करेंगे । माना जा रहा है कि  गुरुचरण नायक के चुनाव मैदान में आने से भाजपा के वोटर्स उनके साथ ही जायेंगे क्योंकि भाजपा के कार्यकर्त्ता यह सीट आजसू को दिए जाने से नाराज चल रहे है ।

Share this :
Exit mobile version