Site icon The Khabar Daily

मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो में सरकार आपके द्वारा का आयोजन हुआ

FB IMG 1725379828229

चाईबासा: “आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम तहत आज मंझारी प्रखंड के बड़ा तोरलो स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय-तोरलो के प्रांगण में मंझगांव विधायक निरल पुरती, जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त  कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में उप विकास आयुक्त  संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन सुशांतो माझी, अपर उपायुक्त  कमलेश्वर नारायण सहित जिला स्तरीय एवं स्थानीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय क्षेत्र ग्रामीण उपस्थित रहे।

शिविर आयोजन स्थल पर क्षेत्रवासियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से  अलग-अलग विभाग से स्टॉल का लगाया गया था। जहां आम जनों को योजना से आच्छादित करने के निमित्त आवेदन पत्र भी प्राप्त किये गये। इस दौरान वैसे आवेदन जिसका निष्पादन तत्काल किया जा सके, उन सभी लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए विधायक  निरल पुरती ने कहा कि संचालित पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन विगत 4 वर्षों से जारी है तथा इसके माध्यम से लाखों ग्रामीणों को घर पहुंच कर सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान तहत आपकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना का आधिकारिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करवाया जाना निहित है।

Share this :
Exit mobile version