मानसून में प्रत्येक साल जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों में मलेरिया बहुत तेजी से फैलता है जिससे यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्तिथि बिगड़ जाती है । पूर्वी सिंहभूम जिले में मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया व अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर फॉगिंग, एंटी लार्वा ए डीसीवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया । डेंगू के संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियातन प्रत्येक वार्ड में खासकर जल जमाव एवं दूषित स्थलों पर लार्वा साइट एवं अन्य मच्छर रोधी रसायनों का छिड़काव करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।