चांडिल: भारतीय नौसेना ने आखिरकार भारी मशक्कत के बाद लापता विमान के मलबे की तलाश कर ली है । आज नेवी की टीम ने बहुत गहराई में जाकर विमान के मलबे को खोज निकाला । ट्रेनी पायलट के शव बरामद होने के बाद विमान के मलबे की खोज जारी थी । सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद लापता हुए अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के विमान का मलबा चांडिल डैम में मिला है ।
नौसेना की टीम ने विमान के थोड़े से हिस्से को अभी बाहर निकाला है और शेष विमान के मलबे को बाहर निकालने में अभी वक्त लग सकता है। गौरतलब है कि मंगलवार को विमान के लापता होने के बाद से एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मिलकर लगातार तलाशी अभियान चला रही थी। गुरुवार को प्रशिक्षु पायलट शुभ्रोदीप दत्ता और प्रशिक्षक पायलट जीत शत्रु आनंद के शव बरामद हुए थे। इसके बाद से ही नौसेना की टीम विमान के मलबे की खोज कर रही थी ।