Site icon The Khabar Daily

लाल बाबा फाउंड्री मामला नेतागिरी के कारण स्थगित

FB IMG 1727444995052

जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री को कोर्ट के आदेश पर तोड़ने की प्रक्रिया आज होनी थी लेकिन नेताओं ने इस मामले में जमकर नेतागिरी की ।  टाटा स्टील और लाल बाबा फाउंड्री मामले में टाटा स्टील के पक्ष में कोर्ट ने निर्णय दिया है और लाल बाबा फाउंड्री के आस पास की जमीन को खाली कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी।

आज जिला प्रशासन को अतिक्रमण क्षेत्र में बने गोदाम और दुकानों को हटाना था । सुबह से ही इस मामले को लेकर आज जमकर नेतागिरी हुई । भाजपा और कांग्रेस के संभावित विधानसभा प्रत्याशियों के साथ अन्य नेता भी जुटे और लोगों के पक्ष में खड़े हो गए । कांग्रेस नेता अजय कुमार और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समर्थकों के बीच टकराव भी देखने को मिला । सभी नेताओं ने कहा कि   कोर्ट के आदेश के खिलाफ चल रहे व्यापारियों के आंदोलन को आज हम सभी ने अपना समर्थन दिया है ।

सुबह से ही हजारों की भीड़ आज लाल बाबा फाउंड्री के आस पास जमा हो गई थी । हालांकि दिनभर चले गहमागहमी के बीच जिला प्रशासन द्वारा करवाई स्थगित कर दी गई । कांग्रेस नेता अजय कुमार ने प्रेस से कहा कि भाजपा के सांसद आज जनता के इस मुद्दे पर उनके साथ नहीं है।  भाजपा की और से जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा , गुंजन यादव, दिनेश कुमार, शिवशंकर सिंह , अभय सिंह सक्रिय थे ।

Share this :
Exit mobile version