Site icon The Khabar Daily

क्या आप जानते हैं मोबाइल फोन से जुड़े इन सवालों के जवाब

close up of human hand with text

Photo by Pixabay on Pexels.com

आजकल मोबाइल हर हाथ में देखने को मिलता है लेकिन इससे जुड़ी हुई बहुत सारी बातें हैं जो बहुत सारे लोगों को नहीं पता होती है । इंटरनेट क्रांति के इस युग में जब दुनिया मे लगभग 4.81 अरब लोग हैं जिनके पास अपना मोबाइल फोन है और यह संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । तब हमें मोबाइल से जुड़े कुछ तथ्य अवश्य जानने चाहिए तभी तो हम हर हाँथ में स्मार्टफोन होने के साथ साथ थोड़ा स्मार्ट भी कहलाएंगे।

आईए जानते हैं कुछ इस तरह के सवाल जिनके जवाब हमें पता होने चाहिए अगर हम मोबाइल का उपयोग करते करते हैं या हमारे बच्चे मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको पढ़ने को मिलेंगे बहुत सारे ऐसे मजेदार सवाल जिनके जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे । देर किस बात की पढ़ना शुरू करते हैं ये सवाल और उनके जवाब:-

प्रश्न : दुनिया में पहला मोबाइल कब बना था ?

उत्तर: दुनिया में पहला मोबाइल बनाने 3 अप्रेल 1973 में बना था।

प्रश्न दुनिया में पहला मोबाइल किस कंपनी ने बनाया था ?

उत्तर: दुनिया भर में पहला मोबाइल बनाने वाली कंपनी का नाम मोटोरोला है।

प्रश्न : SIM कार्ड का पूरा नाम क्या है?

उत्तर: Subscriber Identity Module (SIM)

प्रश्न: पहले मोबाइल का वजन कितना था?

उत्तर: पहले मोबाइल का वजन 1.1 किलोग्राम था।

प्रश्न: पहले मोबाइल का नाम क्या था ?

उत्तर : दुनिया भर में बने पहले मोबाइल का नाम Dyna TAC . माना जाता है कि इस मोबाइल कि लंबाई 22.9 सेंटीमीटर था .

प्रश्न: मोबाइल से पहला सेल फोन कॉल किसने किसको किया था या पहली सेल फोन कॉल कौन सी थे ?

उत्तर: कहा जाता है कि मोटोरोला के मार्टिन कूपर ने अपने साथी जोएल ऐंगल को एक कॉल की थी जो कि उनके प्रतिद्वंदी थे।

प्रश्न: बाजार में बिकने के लिए पहला मोबाइल कब आया?

उत्तर : वर्ष 1983 में पहला मोबाइल बाजार में बिकने के लिए जिसकी कीमत 3390 डॉलर थी। उस मोबाइल का वजन 790 ग्राम था और उसको चार्ज होने में 10 घंटे लगते थे।

मोटोरोला कंपनी ने हमें मोबाइल फोन की डिजाइन से लेकर बाजार में आने तक अपना योगदान किया लेकिन नोकिया ने मोबाइल फोन के बाजार में एकछत्र राज किया। भले ही आज मोटोरोला और नोकिया लोगों को याद न रहते हों परंतु उनके योगदान को इतिहास में दर्ज जरूर किया जाएगा।

Exit mobile version