Site icon The Khabar Daily

कोंकादासा में एकदिवसीय सामाजिक आर्थिक विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

IMG 20250309 WA0017



सामाजिक संस्था उर्विता और पतंजलि युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में दलमा वन अभ्यारण्य स्थित कोंकादासा गांव में एक दिवसीय सामाजिक आर्थिक विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला सह युवाओं के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामाजिक आर्थिक विकास उन्मुखीकरण कार्यशाला के तहत गांव की महिला समूह को उर्विता की मशरूम विशेषज्ञ डॉ. नूर जादी ने ऑस्टर मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि झारखंड का क्लाइमेट मशरूम उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। मशरूम सेहत का खजाना होता है। बहुत ही कम खर्चे में ऑस्टर मशरूम उगाया जा सकता है जो 23 से 25 दिनों में तैयार हो जाता है। इस तरह मशरूम उत्पादन आर्थिक उन्नति का आधार हो सकता है।

  इसी बीच गांव के युवाओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें दलमा युवा क्लब टीम ने  दलमा शक्ति क्लब को पेनल्टी शूटआउट के जरिए 1- 0 से हराया ।उर्विता की सचिव डॉ. नीना शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि महिला और युवाओं के सशक्तिकरण से गांव की उन्नति हो सकती है। खेल और प्रशिक्षण के जरिए हम गांव के उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। फुटबॉल खेल का संचालन खेल प्रेमी टाटा स्टील के प्रबंधक राजीव कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान उर्विता संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को वस्त्रदान भी किया गया, ग्रामीणों के बीच सामूहिक भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का संचालन उर्विता के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उर्विता संस्था की निर्देशिका संगीता जयकुमार ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंगल सिंह, मनोज सिंह, सुनील सिंह, टुसू बाला सिंह, कल्पना सिंह, कोकिला सिंह, मेघा सिंह, विमल सिंह, बालिका सिंह, बुद्धू, बाबूलाल, नित्यानंद, उमेश, सुधीर, रंजन, सूरज, दीपक, भक्तु, सुदु और विश्वनाथ समेत समस्त ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया।

Share this :
Exit mobile version