Site icon The Khabar Daily

कोलकाता की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में प्रदेश क्षत्रिय वीरांगना ने निकाला कैंडल मार्च

FB IMG 1724081980609


जमशेदपुर : कोलकाता की  डॉक्टर मोमिता देवनाथ की हत्या और बलात्कार के खिलाफ महिलाओं और जनमानस का आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।

  इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन की झारखंड प्रदेश इकाई के द्वारा  प्रदेश पदाधिकारी सरोज सिंह और कोल्हान वीरांगना की अध्यक्ष सुषमा सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के बिष्टुपुर में वीरांगनाओं ने कैंडल मार्च निकालकर सड़कों पर प्रदर्शन किया ।  इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं के हाथ में डॉक्टर बेटी को न्याय दो, वी वांट जस्टिस, स्टॉप रेप, बेटियों के सम्मान में वीरांगना मैदान में, जैसे नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया ।

आयोजन में मुख्य रुप से सर्वश्रीमती प्रभा सिंह, मुदिता सिंह, सरोज सिंह, सुषमा सिंह, नीलू सिंह, ज्ञानती सिंह, कंचन सिंह, प्रतिमा सिंह, रिंकू सिंह, माधवी सिंह, पुष्पा सिंह, नीलम सिंह, नीरा सिंह, संगीता सिंह, नीरू सिंह, पिंकी सिंह और ढेर सारी वीरांगनाएं उपस्थित थीं ।

Share this :
Exit mobile version