Site icon The Khabar Daily

कोल्हान बंद का आंशिक असर रहा

Screenshot 20240731 174338 SamsungInternet

जमशेदपुर : आदिवासियों के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल के खुदाई और अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर कोल्हान के अलग अलग खतियानी रैयतधारी संगठनों के कोल्हान बंद का आज आंशिक असर देखने को मिला ।

सरायकेला खरसावां, राजनगर, और जमशेदपुर में करणडीह, पश्चिम सिंहभूम में चाईबासा, तथा कुछ अन्य स्थानों पर बंद का असर देखने को मिला । बंद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया । सरायकेला में बंद का व्यापक असर देखने को मिला ।

मानकी मुंडा संघ, आदिवासी एकता मंच, आदिवासी हो सभा और अन्य सामाजिक संगठनों ने बंद को सफल बनाने के भूमिका निभाई । बंद समर्थकों का कहना है कि साजिश के तहत आदिवासियों को विस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है । आदिवासियों के संस्कृति के साथ छेड़ छाड़ करके उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है ।

Share this :
Exit mobile version